कालपी विधानसभा के लगभग 300 गांवों की 400 टीमें लेगी हिस्सा पंडित अरविंद तिवारी बट्टू भैया के छोटे दामाद सुदामा दीक्षित ने उठाया बीडा

 

उरई(जालौन)।बुधवार को राजमार्ग अम्बेडकर चौराहा के आगे अपने आवास क्षीर सागर में आयोजित पत्रकार से वार्ता के दौरान क्रिकेट मैच के आयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख माधौगढ़ एवं सपा के वरिष्ठ युवा नेता सुदामा दीक्षित बताया कि इस आयोजन का मकसद है कि ग्रामीण के क्षेत्र के युवाओं का हुनर शहरों तक पहुंच सके दूर दराज के गांव में आज भी टैलेंट तो है लेकिन उनको मौका नही मिलता जिससे उनका हुनर गांव में ही दबकर रह जाता है यह आयोजन का मकसद साफ है कि गांवों के हुनर को अब गांवों में नही दबने देंगे उन्होंने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाएगा इसका दायरा धीरे धीरे बढेगा अगले वर्ष इस टूर्नामेंट की जिले स्तर का किया जाएगा यह टूर्नामेंट एक माह से ज्यादा चलने बाला है उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण करने के लिए 20 ओवी बैनो का बंदोबस्त किया गया है इसके अलावा फेसबुक व यूट्यूब पर भी इसका प्रसारण कराने की व्यवस्ता की गई है इसके साथ साथ दो राष्ट्रीय खिलाड़ियों की स्वीकृति मिल चुकी है जो इस टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाएंगे उन्होंने बताया एक गांव का खिलाड़ी किसी दूसरे गांव से नही खेल सकता प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा एक खिलाड़ी को जो सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे मैन ऑफ द सीरीज़ देने की व्यवस्था है उन्होंने बताया कि उदघाटन मैच में मुख्य अतिथि की भूमिका में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नन्दा पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय व विधान परिषद सदस्य सुनील साजन होंगे इस अवसर पर पूर्व क्रिकेटरो में प्रमुख रूप से राकेश द्विवेदी , प्रभाकर सिंह,अनिल पंडोखर, फिरोज उर्फ अन्ना आदि मौजूद थे।

 

 

 

रिपोर्ट -अमित  कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।