उरई(जालौन)।किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष की अगुवाई में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि इस समय बुवाई का काम चल रहा है, लेकिन किसानों को खाद बीज की भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। किसान दर-दर भटक रहा है। कालाबाजारी चरम पर है दुकानदार खाद को दोगुने दामों पर बेच रहे हैं सरकारी ट्यूबवेल पर कहीं मोटर की खराबी है तो कहीं लाइट ही नहीं पहुंच रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि किसानों को यथासंभव मदद पहुंचाने का कष्ट करें अगर किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करने पर बाध्य होगी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव, पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा,पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, अतर सिंह राठौर,जमालुद्दीन पप्पू, शैलेंद्र श्रीवास्तव,असद प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी, जीवन प्रताप बाल्मीकि जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ, मांडवी निरंजन जिलाध्यक्ष महिला सभा, कैप्टन रमाशंकर श्रीवास ,गुलाब सिंह जाटव ,महेश शिरोमणि, वरिष्ठ नेत्री कुसुम सक्सेना, नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष अनुरोध द्विवेदी, नगर महासचिव शबीउद्दीन, अजय गौतम योगा, आलोक महान आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-जनपद जालौन से soni news के लिए अमित कुमार।