जालौन तहसील क्षेत्र के ग्राम उमरी खुर्द स्थित प्राथमिक विद्यालय में दिन शुक्रवार को आयुष आपके द्वारा योजना के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भदेख की चिकित्साधिकारी डॉ ममता वर्मा के निर्देशन में शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में सर्व प्रथम भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें डॉ ममता वर्मा ने 142 रोगियों का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क औषधियों का बितरण किया वहीं परीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी ने साफ सफाई एवं उचित आहार के बारे में जानकारियां दीं और उनसे संतुलित एवं पोषक आहार लेने के लिए कहा क्योंकि पोषक आहार से शरीर की पाचन प्रक्रिया एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे कई छोटी छोटी बीमारियों से बचा जा सकता है वहीं इस समय डेंगू का असर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है जिसको लेकर डॉ ममता वर्मा ने उपस्थित ग्रामवासियों को डेंगू से बचने के उपाय बताए और एडीज मच्छरों से बचने के लिए उन्हें जागरूक करते हुए सावधानियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

शिविर का सफल संचालन परिपूर्ण करने के दौरान सहयोगी के रूप में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मुन्नीलाल सहित विद्यालय परिवार एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।