उरई(जालौन)-  राधा पैलेस उरई ने भारतीय वाल्मीकि कल्याण महासभा के द्वारा नगर अध्यक्ष जयप्रकाश धौरपुरी की नेतृत्व में एक संगोष्ठी व रणनीति बैठक हुई।वही कृपाराम वाल्मीकि पूर्व डी0पी0आर0ओ0 की अध्यक्षता मुख्य अतिथि-भग्गूलाल वाल्मीकि समाजसेवी व राजू वाल्मीकि व व्रजेश वाल्मीकि(युवा नेता) व प्रदेश संयुक्त सचिव के विशिष्ट अतिथि में आहूत की गई।और सभी अतिथियों के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जी व महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्पांजलि की व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को शुभारम्भ किया।


वैठक का संचलन मण्डल उपाध्यक्ष-झांसी दीपू पेन्टर व रामजीवन जनक ने किया। कानपुर जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द भारती ने अपने वस्तव से कहा कि समाज को एकजुट होकर रहना चाहिए।वही भग्गूलाल बाल्मीकि ने कहा कि समाज को आगे बढ़ कर साथ चलना होगा।और उन्होंने शिक्षा पर जोर दिया।औरेया से पधारे वीरेन्द्र वौद्ध ने समाज को संगठित होकर रहने को कहा।संजय भारती/संजय चमारी ने ग्रामीण युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए जोर दिया।


कार्यक्रम में मौजूद- दयाराम, देवीदयाल, रामस्वरूप, शंकर वाल्मीकि, विक्रम, मिथलेश, शिब्बू करोसिया, निहाल खरे, सुरेश सफाई नायक,कल्लू बघौरा, सोनू सिन्धी,रामआसरे, शिवा, सागर ,नत्थूराम उर्फ नत्थू खरगू फौजी, चंदन,रोहित,नरेंद्र, आकलन, भोलू कोंच, संतोष जालौन, राहुल नगर अध्यक्ष जालौन,विक्रम वाल्मीकि, भरतलाल, नारायण सिंह नगर जिला अध्यक्ष जालौन,रमेश* सभी समलित रहें।

soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार के साथ रंजीत सिंह