थाना बड्डूपुर जिला बाराबंकी के अंतर्गत अनीता देवी पति का नाम रमेश चंद गांव बिलासपुर में बच्चों का हुआ विवाद पीड़ित महिला को बड्डूपुर थाने के दरोगा ने पट्टे चला कर मारा पीड़ित होते ना इतना था कि मेरी गलती ना होते हुए आप मेरी f.i.r. नहीं ले रहे हैं उल्टा आप मुझे गंदी गंदी गाली बक रहे उल्टा मुकदमा पीड़ित को पर लगा दिया महिला कर रही न्याय की गुहार द्वितीय पक्ष मोतीलाल गुप्ता ने अपने पावर से बेकसूर को थाने में प्रधान सोनू गांव समृद्ध के प्रधान ने थाने पर दरोगा को फोन करके पीड़ित महिला को मार करवाई और ना कोई कार्रवाई करवाने को कहा 2 घंटे तक महिला को थाने पर बैठाया और मारा पीड़ित महिला की परिवार के ऊपर राम लखन संतोष रमेश चंद के ऊपर मुकदमा कर के भेज दिया मोतीलाल जोकि पीड़ित महिला के घर पर जाकर रोज धमका आता है और जान से मारने की धमकी देता है महिला का रो-रोकर है बुरा हाल न्याय की लगा रही है गुहार. पीड़ित अनीता देवी
बाराबंकी पुलिस का नया कारनामा,महिला की FIR ना लेकर पीड़ित महिला को पीटा पट्टो से
Related Posts
आधुनिकता की दौड़ में खो गया बचपन का खिलंदड़पन
बचपन में हम सभी ने बच्चों के खेल खेले होंगे। जहां हम कुछ बचपन के खेल खेलने में माहिर रहे होंगे, वहीं हमे बचपन के कुछ खेल चिढ़ाने वाले भी…
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या ने शिवपुरी में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया
उरई उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी द्वारा बाल विकास परियोजना उरई शहर में वार्ड संख्या 25 शिवपुरी में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया…