विकासखंड कुठौद के ग्राम सुरावली मे आवासो की हालात बद से बदतर है करीब आधा दर्जन आवास ऐसे गरीव लोगो के है जिन पर छत भी नही है और जो कच्ची दीवार मे छप्पर तिरपाल आदि डाल कर निवास कर रहे है अत्यधिक बरसात होने की वजह से कच्ची दीवारे टूटने की कगार पर है तथा किसी का तो आघा मकान गिर गया है बचे हुए आधे मकान मे रहने को मजबूर है सहमा कच्चा मकान किसी भी समय गिर सकता है और दुघर्टना हो सकती है ।
जिसमे रामकेश वसोर, शिशुपाल पुत्र टीकाराम,फल्लू पुत्र राजेन्द्र,लला तिवारी पुत्र लल्ला तिवारी, बवन्टे पुत्र राजेन्द्र आदि इन सभी लोगों के आवास अति क्षतिग्रस्त हैं यदि प्रशासन ने ध्यान न दिया तो कभी भी आवास टूट कर गिर सकते हैं और घटना दुर्घटना हो सकती है ,इसलिए अधिकारियों को इन सभी आवासों के लिए जल्दी से जल्दी व्यवस्था कराने की मांग की जा रही है ।
*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*
मौत को दावत दे रहे क्षतिग्रस्त आवास में रहने को मजबूर ग्रामीण
Related Posts
संकल्प सेवा समिति के तत्वाधान में किया गया भोजन वितरण का आयोजन
झाँसी: आज संकल्प सेवा समिति के तत्वाधान में मदर टेरेसा आश्रम में भोजन वितरण का प्रोग्राम सरावगी की अध्यक्षता में किया गया इस मौके पर समिति की अध्यक्षा मंजू…
स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के अंतर्गत निर्माणाधीन शौचालयों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए है।
उरई(जालौन)।जनपद में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्माणाधीन शौचालयों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सख्त लहजे में कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए…