उरई(जालौन)उरई विकास क्षेत्र के जोन संख्या-2 के प्रभारी आशुतोष चतुर्वेदी मुख्य लेखाधिकारी उरई विकास प्राधिकरण एवं प्रभारी सहायक अभियन्ता प्रमोद कुमार पटैरिया द्वारा संयुक्त रूप से मुहल्ला नया पटेल नगर के निर्मित/निर्माणाधीन 13 भवनों का निरीक्षण किया गया। स्थल पर निर्मित/निर्माणाधीन भवन स्वामियों के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा उरई विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराने के उपरान्त ही निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं लेकिन स्थल पर किसी भी निर्माणकर्ता/उनके प्रतिनिधि द्वारा स्वीकृत मानचित्र नही दिखाया गया। स्वीकृत मानचित्र दिखाने के लिये उनके द्वारा 2-3 दिन का समय मांगा गया हैं। स्थल पर निर्माणाधीन भवनों के स्वामी/प्रतिनिधि को स्वीकृत मानचित्र दिखाने तक कार्य बन्द रखने के लिये निर्देशित किया गया तथा स्थल पर अन्य निर्माणाधीन भवन जिनके भवन स्वामी/प्रतिनिधि स्थल पर नही मिले उनके आसपास रह रहे भवन स्वामियों से उनकों उरई विकास प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र दिखाने के लिये कहा गया तथा स्थल पर कार्य कर रहे श्रमिक/मिस्त्री को बगैर स्वीकृत मानचित्र के निर्माण न करने की हिदायत दी गयी। यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही शहर को सुन्दर एवं सुनियोजित निर्माण के उद्देश्य से जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष महोदया के आदेश के अनुपालन में की जा रही हैं।


जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष महोदया द्वारा आम जनमानस से यह भी अपील की गयी है कि उरई विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराने के पश्चात ही भवन निर्माण करें जिससे शहर का नियोजित विकास हो सके।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।