उरई(जालौन)जनपद मे जिला स्तरीय प्रधान सम्मेलन मंगलवार को रघुवीर धाम स्थित झाँसी रोड मे किया गया मंगलवार को शहर के रघुवीर धाम में अखिल भारतीय प्रधान संघठन का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया! जिसमें सैकड़ो की संख्या में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने भाग लिया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आमोद कुमार उदैनिया मौजूद रहे जिला स्तरीय प्रधान संगठन के सम्मेलन के दौरान उपस्थित प्रधानों की आम सहमति से जिला ईकाई एवं मण्डल अध्यक्ष का चयन किया गया!जिसमें मण्डल अध्यक्ष हेमंत कुशवाहा निस्वापुर को बनाया गया है!
जबकि संगठन का जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा प्रधान बरहा के अलावा उपाध्यक्ष माताप्रसाद पाल कुठौंद ,राजेंद्र प्रजापति अर्जुनपुरा ,राधा देवी पत्नी शिवराज निरंजन कैथी , राजकुमार भाटिया खेराकला , जयंत कुमार अहिरवार कुरहना को बनाया गया है!जबकि उप सचिव के पद पर संजयसिंह रूरा “सिरसा दो गढ़ी” को नियुक्त किया गया है! तथा जिला सचिव के रूप में प्रीति पत्नी सुशील कुमार प्रधान देवगांव के अलावा संगठन का कोषाध्यक्ष संजू पटेल को नियुक्त किया गया है!इस मौके पर संगठन के मण्डल अध्यक्ष हेमंत कुशवाहा ने कहा कि प्रधानों की हर समस्याओं के लिये निरंतर उनके द्वारा संघर्ष किया जायेगा तथा उनकी हर समस्या को हल करवाने का प्रयास भी किया जायेगा तथा मण्डल स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा! इस मौके पर नवनियुक्त संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि जनपद के सभी प्रधानों के सहयोग से संगठन में मजबूती के साथ काम किया जायेगा तथा उनकी हर समस्या के लिए सभी के सहयोग से संघर्ष किया जायेगा तथा संगठन को मजबूती देने के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा!
रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।