उरई(जालौन)।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता मे विकास भवन सभागार में डी0सी0सी0 एवं डी0एल0आर0सी0 की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे जिले के ऋण जमानुपात लगातार कम होने पर अध्यक्ष महोदय द्वारा चिंता व्यक्त की गयी। एस0बी0आई, बैंक आॅफ बडौ़दा, पंजाब नेशनल बैंक की स्थिति लगातार खराब रहने के कारण विशेष रुप से इनके जिला समन्वयक से इसका कारण पूछा गया और जल्द सुधारने के लिये कहा गया। इसके अलावा इसको कैसे प्राप्त करेंगे इसकी कार्ययोजना के बारे मे संबंधित जिला समन्वयक से पूछा गया। बैंको के फसे ऋण (एन0पी0ए0)के संबंध की बसूली के संबंध मे जिलाधिकारी ने सभी बैंको से सबसे बड़े 50 डिफाल्टर की सूची शाखाबार एवं तहसीलबार मांगी है।
जिसमे मुख्यतः इंडियन बैंक, यूनियन बैंक,आर्यवर्त बैंक से एक नोडल वसूली अधिकारी बनाने के बारे मे दिशा निर्देश दिये है जो कि हर सप्ताह संबंधित एस0डी0एम0 से सम्बन्ध स्थापित कर वसूली मे तेजी लाने के प्रयास करेगें। जिलाधिकारी ने पी0एम0एस0वी0आत्मनिर्भर निधि के लाभार्थियो को ऋण कैम्प लगाकर एवं उसी कैम्प मे कोविड-19 के वैक्सीनेशन के साथ ऋण वितरण लक्ष्य सितम्बर 2021 तक प्राप्त करने के निर्देश दिये है।
अगले क्रम मे जिलाधिकारी ने एस0एच0जी सी0सी0एल0 लिंकेज के लिये एन0आर0एल0एम0 द्वारा सभी बैंको के लिये 25 जून को एक कार्यशाला आयोजन करने के निर्देश दिये जिसमे सभी बैंक अधिकारियो को इससे योजना के बारे अघतित करें एवं इस योजना के सभी लक्ष्यो को सितम्बर 2021 तक प्राप्त करें।
बैठक में डी0डी0एम0 नाबार्ड ने नाबार्ड से जुडी़ योजनाओ के बारे मे बताया एवं जिला कृषि अधिकारी मे पी0एम0एफ0बी0बाई0 खरीफ के बारे बताया कि समस्त किसान 31 जुलाई 2021 तक अपना फसल बीमा बैक जाकर करवा ले। जिलाधिकारी ने वार्षिक ऋण योजना 2021-22 की पुस्तक का विमोचन किया जिसमे वित्त बर्ष 2021-22 का प्राथमिक क्षेत्र मे 2850.2 करोड का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिस पर अग्रणी जिला प्रबंधक महोदय ने इस वर्ष प्राप्त करने का आश्वासन दिया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी योजनाये जैसे बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, एन0यू0एल0एम0- पी0एम0एस0वी0आत्मनिर्भर निधि, पं0 दीनदयाल अन्त्योदय योजना, पं0 दीन दयाल उपाध्याय स्वतः रोजगार योजना, एन0आर0एल0एम0-एस0एच0जी0 सी0सी0एल0 लिकेंज, एम0एम0जी0आर0बाई0, पी0एम0ई0जी0पी0, माटीकला, के0सी0सी0, पशुपालन, मत्स्य, एम0बाई0एस0बाई0,ओ0डी0ओ0पी0,मुद्रा योजना कीे समीक्षा कीे और निर्देश दिये कि सारी योजनाओ के लक्ष्य सितम्बर 2021 तक हर स्थिति मे प्राप्त कर ले। इसमे कोई लापरवाही की गुंजाइश नही है।
समीक्षा के क्रम मे जिलाधिकारी ने पिछले वर्ष 2020-21 बार्षिक ऋण योजना मे जिले की बैंको द्वारा लक्ष्य का 102 प्रतिशत प्राप्त करने के लिये एवं अन्य योजनाओ मे लक्ष्य प्राप्त करने पर बैंको की कामो पर संतोष व्यक्त किया एवं जिले की बैको को उ0प्र0ग्रा0अजीविका मिशन मे लक्ष्य प्राप्त करने पर जिलाधिकारी द्वारा अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अनुपम कुमार गुप्ता को उ0प्र0आजीविका मिशन की तरफ से प्रशस्ति प्रत्र प्रदान कर बधाई दी।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 अशोक गुप्ता,डी0डी0एम0 नाबार्ड, उपायुक्त जिला उघोग केन्द्र योगेश कामेश्वर,आर0एम0 आर्यवर्त बैंक एवं लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी व संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी सहित सभी बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।