उरई(जालौन)।दिनांक 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर संस्कार ग्रामोत्थान संस्था द्वारा स्थानीय नन्हा कलाम उद्यान,जीआईसी मैदान उरई में भागवत प्रसाद पटेल जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में चितवन के पौधों का रोपण किया गया, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल द्वारा विकसित किये गए उद्यान में उपस्थित सज्जनों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का महत्वपूर्ण और आवश्यक अंग हैं और यह बात इस कोरोना महामारी में पुनः साबित हो गई है साथ ही उन्होंने शीघ्र ही जीआईसी मैदान के चारों तरफ उचित सुरक्षा कर ब्रह्द बृक्षारोपण का निश्चय किया इसके लिए पर्यावरण प्रेमियों का आवाहन किया गया।
इस अवसर पर-संस्था अध्यक्ष डॉ रवि शाक्या,आशु सफल, अमित वर्मा,मनीष,अंशु इत्यादि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।