उरई(जालौन)।त्रिस्तरीय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चली है प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलने बाकी है जिसको देखते हुए सभी प्रत्याशी जी जान से मेहनत कर जनसंपर्क में लगे हुए हैं
जहां एक और पार्टी अपनी प्रत्याशियों की बहुमत जताने में लगी हैं वहीं पर कई निर्दलीय प्रत्याशी ऐसे हैं जिनका पक्ष पार्टियों के सामने बराबर का है बात करते हैं हम जनपद जालौन के सिरसा कलार जिला पंचायत क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार मुरलीधर दोहरे की जिन्होंने जन संपर्क कर उनकी दशा को बताया है जिन गांवों में केवल लोग वोटों के लिए जाते हैं। प्रत्याशी मुरलीधर दौहरे का कहना है कि सिरसा कलार जिला पंचायत क्षेत्र के कई ऐसे गांव हैं जहां पर विकास देखने से भी नहीं दिखता हम इस चुनाव मैदान में इसलिए आए हैं कि लोगों को उनका हक दिला सकें और महिलाओं को उनका सम्मान एवं बेरोजगार युवाओं को छोटे-छोटे रोजगार दिला कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का पूरा प्रयास करेंगे प्रत्याशी मुरलीधर दोहरे का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में जो समस्याएं हैं जैसे बिजली पानी सड़क आवास कॉलोनी शौचालय इन सभी को चुनाव जीतने के बाद प्रथम वरीयता देंगे।
इस जनसंपर्क में उनके साथ राधे श्याम चौधरी दरोगा जी,मायाराम भास्कर, राजेश सिंह सेंगर,संतोष भास्कर, राजवीर ,फूल सिंह मास्टर,डॉक्टर राम शंकर प्रजापति अशोक प्रजापति शैलेंद्र दमराम, मोंटू गौतम, गुड्डू, लालपुरा,सहित कई लोग साथ रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।