जालौन-तहसील के अंतर्गत ग्राम- गायर में एक कहाबत सिद्द हुई नजर आई।
कहते है कि – जाको राखे साईंया,मार सके न कोई,
ग्राम-गायर में जालौन से एक ट्रैक्टर आ रहा था।तभी गाँव पास रोड़ खराब होने के कारण व ट्रैक्टर तेज रफ्तार होने के कारण खंती में जा पलटा।जिसमें ड्राइवर रामनरेश चौधरी निवासी गायर उसमें बुरी तरह फस गया।स्थानीय निवासियों की मदद से उसे बाहर निकाला गया।और वह बाल-बाल बच गया।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार