झांसी आई एन सेवन वेब न्यूज़ जिला रिपोटर मिलन परिहार को जान से मारने की दी धमकी !
मामला झाँसी जिले की गरौठा तहसील के पास हेबतपुरा ग्राम के समीप चल रहा फर्जी क्रेशर रतन स्टोन ग्रामोदय के नाम है जब मुखबिर द्वारा मिलन परिहार को सूचना मिली की ये क्रेशर फर्जी है तो मिलन परिहार 11:20पर कवरेज करने पहुँचे तभी एक दबंग ब्यक्ती रतन यादव बहार आया और बोला वीडियो ग्राफी मत करो पर मिलन परिहार नही माने तो उसने मिलन परिहार को गली गलोच करते हुऐ जान से मारने की धमकी दे डाली देखिये इन वीडियो में आप खुद समझ जाएंगे योगी राज में भी इनकी गुंडागर्दी सरचढ़ कर बोल रही इसकी सूचना और प्राथना पत्र गरौठा थाने पर दिया पर कोई कार्यबाही नही हुई है !
झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए पंकज भारती के साथ अरुण वर्मा