मुम्बई: कोरोना काल के चलते वेब सीरीज का चलन तेजी से बढ़ रहा है और लोकप्रिय भी हो रहा है पर अब कई प्रोडक्शन हाउस फिर से बड़े पर्दे की मूवी बनाने लगे है।इसी के चलते अब बड़े पर्दे पर एक फुल फीचर फ़िल्म की शूटिंग चल रही है जो अपने अन्तिम चरणों पर है। ये टच फ़िल्म के बैनर तले बनाई जा रही है जिसकी कहानी सत्य घटना पर आधारित है और इसका नाम “नुसरत जहाँ” है।

जो बड़े पर्दे पर आने के बाद सिनेमाघरों में अपना जलवा बिखेरेंगी जो जल्दी ही लॉन्च होने वाली है।इसके प्रड्यूसरअनिल श्रीवास्तव,नवीन अग्रवाल इस फ़िल्म के(डायरेक्टर)है,सार्थक चिंटू कल्ला (म्यूजिक डायरेक्टर)है जो अपने संगीत से फ़िल्म को सजा रहे है।

इस फ़िल्म में काम करने वाली टीम में
राज ठाकुर(सिनेमा टू ग्राफर)।
सौरभ(एसोसिएट डायरेक्टर)।
नवाब अली एण्ड दिनेश(अस्सिस्टेंट डायरेक्टर)।
सुनील सिंह एण्ड पप्पू सिंह(आर्ट डायरेक्टर)।
मासूम सदरपुरी,प्रेम(लिरिक्स)।
शिवा गोपी नाथ(कास्टिंग डायरेक्टर)।
विष्णु बंसल(प्रोडक्शन मैनेजर)।
सिखा,अमित मुटरेजा,
निक्की हिमलानी(लीड डायरेक्टर)।
हितेश पाण्डे(लीड डायरेक्टर)।
अलका अमिन रोल माँ जूही पाल रोल आलिया रूम मेट क्लोज फ्रेंड।
राजवीर सिंह रोल एसीपी नीरज शर्मा ईमानदार ।पूजा भरमाभट रोल एसीपी पत्नी नीरज शर्मा।
गोविंद नामदेव रोल एडवोकेट महेश सिंघानिया होशियार वकील।
मनोज जोशी रोल एडवोकेट जतिन भाई सीनियर वकील गुजरात सरकार।
मुकेश तिवारी रोल जातेन्द्र सिंह IB ऑफिसर।
अरुण बक्शी रोल बाबूराम पटेल(गृहमंत्री गुजरात)।
गुलशन पांडेय रोल नाना अप्टे(पुलिस इंस्पेक्टर)।रमेश गोयल रोल प्रभास वकील दोस्त गृहमंत्री गुजरात)।
मोहित कुमार रोल सचदेवा जनरल सैकेट्री पीएस वामी)।
गिरीश थापर रोल पीएस वामी गृहमंत्री भारत)।
मुश्ताक खान रोल कब्बाल।
माथुर अरोरा रोल सीबीआई ऑफीसर। आदि की टीम ने काम किया है। और मीडिया पार्टनर soni news है।


*रिपोर्ट:कैलाश गुप्ता soni news मुम्बई*