झांसी नगर मै भारतीय जनता पार्टी ने आज कार्यशाला राम जानकी विवाह घर में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी संगठन के लोग शहर के मंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे संगठन मंत्री ओमप्रकाश ने कहा है कि भूत स्थल से लेकर मंडल तक सभी भूत अध्यक्ष को अपना-अपना काम का दायित्व निभाने के लिए कहा और उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों को एक हिदायत दी कि हर महीने मंडल की मीटिंग करेंगे जिससे मंडल की कोई भी समस्या मंडल अध्यक्ष के पास आ जाए इस सभा में प्रदीप सरावगी नगर अध्यक्ष ने भी संबोधित किया इसमें महापौर रामतीर्थ सिंगल विधायक रवि शर्मा और संगठन के बहुत लोग मौजूद रहे और सातों बोर्ड के पार्षद मौजूद रहे
झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए पंकज भारती के साथ कमलेश चौब