होली के अवसर पर कारागारों में मादक द्रव्य तथा अन्य अवैध वस्तुओं  की आमद को नियंत्रित करने के उद्देश्य से
पुलिस महानिदेशक/ महानिदेशक कारागार
श्री आनंद कुमार  द्वारा  तलाशी के आधुनिक उपकरणों की सहायता से अवैध वस्तुओं  की कारागार में पहुंच को सख्ती से नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं  .

इसी के अनुक्रम में
आज जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में एक विचाराधीन बंदी के परिजन द्वारा नमकीन के पैकेट में गांजा भरकर बंदी को प्रदान करने के उद्देश्य से कारागार में जमा किया गया . कारागार के मुख्य द्वार पर सख्त तलाशी प्रक्रिया के दौरान जेल अधीक्षक श्री बीएस मुकुंद द्वारा अपनी निगरानी में जब पैकेट को खोल कर चेक किया गया तो उसमें नमकीन के साथ गांजा भी भरा हुआ पाया गया यह प्रकरण को डी जी जेल श्री आनंद कुमार के संज्ञान में लाया गया उनके द्वारा इस घटना की रिपोर्ट नियमानुसार संबंधित थाने में किए जाने के निर्देश दिया गया . जिसके बाद जेलर श्री अजय कुमार सिंह द्वारा घटना की रिपोर्ट स्थानीय इकोटेक थाना गौतम बुद्ध नगर में दर्ज कराई गई  .

*संलग्न :-*
घटना से संबंधित FIR की छायाप्रति, फोटो और वीडियो .