उरई(जालौन)राजमाता अहिल्याबाई होलकर सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सर्व जातीय कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन स्थानीय बाराही देवी मेला प्रांगण जालौन में किया गया।
इस दौरान सर्व जातीय 51जोड़ों ने एक दूसरे के साथ जीवन भर साथ रहने की कसमें खाई इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से शादी विवाह में होने वाले फिजूलखर्ची पर रोक लगती है तथा इन कार्यक्रमों से दान कुरीतियो की प्रथा पर रोक लगती है इस दौरान बाराही देवी मेला प्रांगण में सामूहिक विवाह सम्मेलन के प्रत्येक जोड़े की एक अलग अलग टेंट लगाकर अपने रीति रिवाज से शादी संपन्न कराई गई प्रत्येक कन्याओं को एक एलईडी, अलमारी ,बर्तन, डलिया, पलंग,स्टील कलश ,बिछिया,पायल,चांदी की वर-वधू के वस्त्र,सोफा ट्राली, तथा वैवाहिक प्रमाण पत्र सहित 31समाज सेवा समिति द्वारा कन्या पक्ष को दिए गए।
वही समिति के कार्यक्रम संयोजक मनीष राना ने बताया कि पिछले पांच साल से हमारे समिति द्वारा समूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया जाता है जनपद के अलाबा हम लोग झाँसी,कानपुर, ग्वालियर, हमीरपुर समेत कई जनपदों में समूहिक सम्मेलन का अयोजन किया जाता है।
वर-बधू के नाम-रानी प्रजापति संग राम जी,पूजा संग रवि,वंदना संग सोनू ,महादेवी संग दीपक, शिवानी संग राजीव, नीलम संग अजय,दीक्षा संग अरुण,मोहिनी संग प्रदीप, संगीता संग रवि, मंसूरी रिहान संग रौनक,सहित 51 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ जीवन भर साथ रहने की कसमें खाई कार्यक्रम आयोजक मनीष राना,रोहित कुशवाहा,अशोक पाल(अध्यक्ष), हेमंत कुशवाहा,रवि कुशवाहा,शीला देवी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।