उरई(जालौन)।मां नव दुर्गा नगर सेवा समिति के तत्वावधान में111 मीटर लम्बी चुनरी तथा 251 भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।।
जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये कामख्या देवी मंदिर पहाड़पुरा पहुंची जहां पर उसका समापन किया गया।
माँ की चुनरी पदयात्रा में डीजे धुनों पर भक्तों द्वारा भक्ति गीतों पर जमकर नृत्य किया गया और जगह जगह पुलिस फोर्स तैनात रहा।
नगर में माँ दुर्गा सेवा समिति के द्वारा111मीटर लम्बी चुनरी तथा 251कलश यात्रा को लेकर लोगों में जमकर उत्साह दिखा।
जो बड़ी माता मंदिर से शुरू हुई चुनरी व कलश यात्रा में सम्मलित होने के लिये बड़ी संख्या में महिला पुरूष भक्त पहुंच गये। डीजे,ढोल,नगाड़े में बज रहे देवी गीतों की ध्वनि पर बज रहे गीतों पर भक्त थिरकते हुए जयकारे लगाते हुये आगे बढ़ रहे थे। पदयात्रा बड़ी माता,छोटी माता, काली माता मंदिर होते हुए मुख्य मार्ग कोतवाली के सामने से होते हुये कामख्या माता मंदिर पहाड़पुरा के लिये चली। 111मीटर लम्बी चुनरी जिस मार्ग से निकली उसी मार्ग पर यातायात बंद हो गया तथा लोग मां के जयकारे लगाने लगे।
युवाओं की नयी पहल को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ लग गयी माता के जयकारे लगाने लगे।
इस मौके पर जगह जगह पुलिस फ़ोर्स तैनात रहा और लोगो की देखरेख करते नजर आये।
माता के भक्तों द्वारा जलपान व प्रसाद आदि की व्यवस्था की गयी जगह जगह माता के भक्तों द्वारा लोगो की जलपान व खान पान की भरपूर व्यवस्था की गयी। जिसका माता के भक्तों द्वारा उनका जमकर आनन्द लिया गया तो वही अकोढ़ी कोठी मंदिर पर चुनरी यात्रियों को जलपान एवं स्वागत करते हुये जिला पंचायत सदस्य कैलाश बाबू वर्मा प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा,प्रशांत द्विवेदी मंडल महामंत्री,ऋषि श्रीवास्तव,सद्दे तिवारी, पिंटू, शिवम तिवारी, सुमित समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।