उरई(जालौन)।तहसील क्षेत्र
उरई के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम सिकरी ब्यास के ग्रामीणों ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवैध बालू खनन बंद करवाये जाने की मांग उठाई।
कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरी ब्यास के निवासी रविन्द्र सिंह,धर्मेंद्र सिंह,मेघराज सिंह,राहुल सिंह,आशीष सिंह, रामनरेश सिंह,सुजान सिंह,महेन्द्र सिंह आदि जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि गाटा संख्या1004,1005,1190, 1187,1188 सहित आदि गाटाओं पर बालू है जिसे अवैध तरीक़े बालू ठेकेदार कपिल रेजा, विनोद राय जो राधा कंस्ट्रक्शन के नाम से कार्य कर रहे है जो जनपद झांसी के निवासी है जो गुण्डई की दम पर निजी भूमि पर अवैध बालू खनन कर रहे है जिससे गांव के लोग काफी भयभीत है गस बात की जानकारी राजस्व विभाग को भलिभांति है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले की शिकायत 14-12 को जिलाधिकारी से की थी जिसमें आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयीं। जिसकी बजह से राजस्व विभाग को करोड़ों की क्षति हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि 9 फरवरी को तहसीलदार, कानूनगो ने मौके पर पहुंच जांच की तो अवैध खनन होते हुए पाया गया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से बालू ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।