झांसी में चोरी और लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही मामला 12 तारीख रात्रि का है बस स्टैंड कुंज वाटिका विवाह घर की तीसरी घटना चोरी की सामने आना झांसी पुलिस पर सवालिया निशान छोड़ रही है क्योंकि जिस समय चोरी हुई उसी समय डायल 100 पर सूचना दे दी गई थाना सदर बाजार को भी सूचना दी जिसके बाद डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची लेकिन उसी बीच जुआ की सूचना आने पर पुलिस ने कोई जांच पड़ताल नहीं की जबकि लड़के cc कैमरे में कैद है उस के बाद भी पुलिस का ढुलमुल रवैया देखने को मिला मेरा मानना है अगर पुलिस ईमानदारी से कार्य करें तो चोरी और लूट की घटनाएं रुक सकती हैं
सोनी न्यूज़ के लिए झांसी से रवि साहू