जन जागरण रैली को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी।

 

उरई(जालौन)।राष्ट्रीय पल्स पोलियो महा अभियान दिनांक 31 जनवरी 2021 के सफर संचालिन हेतु दिनांक 30जनवरी 2021को प्रचार प्रसार हेतु जन जागरण रैली जिला चिकित्सालय उरई परिसर से निकाली गई।
रैली को जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर एवं डा0 ऊषा सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में आगे-आगे रिक्शा पर पल्स पोलियो की कैसिट बज रही थी उसके पीछे बैण्ड अपनी मधुर ध्वनि बिखेर रहा था उसके पीछे एन0सी0सी0, कैडिटस, जी0आई0सी0, सनातन धर्म, सर्वोदय तथा आर्य कन्या इण्टर काॅलेज के बच्चे एवं आंगनवाडी, आशा पीछे-पीछे चल रहे थी। रैली जिला चिकित्सालय प्रांगण से होकर मच्छर चैराहा/शहीद भगत सिंह चैराहा से महिल तालाब होकर बजरिया से होते हुये गणेश गंज होकर जिला चिकित्सालय परिसर में समाप्त हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी ने रैली में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, आंगनवाडी कार्यकत्रियों को सम्बोधित किया। डा0 सत्य प्रकाश अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नंे कहा कि कल बूथ दिवस पर अपने एवं पडोस के 0-5 वर्ष तक के शत-प्रतिशत बच्चों को ओरल पोलियो की दवा पिलाकर अपने नोनिहालो को विकलांगता जैसे अभिषाप से मुक्ति दिलाये। तथा उन्होने कोविड-19 के सम्बन्ध भी जानकारी दी तथा दिनांक 30 जनवरी 2021 को राष्ट्र पिता महात्मा गंाधी के परि निर्वण दिवस को कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के रूम में मनाये जाने के लिये कहा है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय उरई डा0 अजय कुमार सक्सेना, डी0टी0ओ0 डा0 सुग्रीव बाबू एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।