जगम्मनपुर(जालौन)।आयुष चिकित्सा हेतु ग्राम हिम्मतपुर में 29 जनवरी को शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी प्रकार के रोगों का निशुल्क उपचार होगा।
उक्त आशय की जानकारी डा अरुण सोनी प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्सालय जगम्मनपुर ने देते हुए बताया कि विदेशी पद्धति से होने वाले उपचार के बाद भी स्वास्थ्य लाभ न मिल पाने की चर्चा आम जनमानस में होती है और अब लोगों का विश्वास अपने देश के ऋषि मनीषियों द्वारा खोजी गई उपचार पद्धति के प्रति निरंतर बढ़ता जा रहा है क्योंकि यह आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति है जो किसी भी रोग को जड़ से खत्म करने का सटीक उपाय है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुसार प्रदेशवासियों को आयुर्वेद चिकित्सा का अधिक से अधिक लाभ मिल सके इस दिशा में आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार अब गांव-गांव आयुर्वेदिक चिकित्सा हेतु शिविर आयोजित किए जा रहे हैं । दिनांक 29 जनवरी शुक्रवार को ग्राम हिम्मतपुर में आयोजित किए जा रहे शिविर में महिलाओं एवं पुरुषों की निशुल्क चिकित्सा हेतु जिला मुख्यालय उरई से महिला एवं पुरुष चिकित्सक आएंगे और रोगानुसार आयुर्वेद दवा का निशुल्क वितरण भी किया जाएगा।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद उरई जालौन।