उरई(जालौन)।भ्रमित फिल्म के डायरेक्टर ने उरई शहर के करमेर रोड़ पर मौजूद लीला गार्डन में प्रेस वार्ता की जिस के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी और नगरपालिका अध्यक्ष उरई अनिल बहुगुणा ने दीप प्रज्वलित कर सभी कलाकारों और गणमान्य को धन्यवाद दिया। जिसमें कहा है कि बुंदेलखंड में हर वह चीज है तब भी यहां के लोग बाहर सीखने के लिए जाते हैं बुंदेलखंड में देखा जाए तो किसी भी चीज की कमी नहीं है छोटी से लेकर बड़ी चीज है तब भी हमारा बुंदेलखंड सबसे पीछे दिखाई देता है अपर जिलाधिकारी ने कहा है कि आज के समय में नए युवाओं को नई नई तकनीकी की जरूरत है और बुंदेलखंड में यह बहुत बड़ी बात है कि यह भ्रमित हिंदी सीरीज मूवी जल्द ही आए इस मूवी में बुंदेलखंड की हर एक कला को कलाकारों द्वारा दर्शाने का कार्य किया जा रहा है यह बहुत सराहनीय कार्य है फिल्म के डायरेक्टर ने कहां है कि इस फिल्म में बुंदेलखंड के हर एक चीज को दर्शाया जाएगा जिससे आज के समय में कानून व्यवस्था में न्याय न मिलने से लेकर किसानों की समस्या और बढ़ते क्राइम को देखते हुए इसमें सब सीनो को दर्शाया जाएगा जिससे एक बार बुंदेलखंड में भी इस फिल्म को हमें दिखाने का मौका मिला है तो हम सब कलाकार अपनी कला को करेगे इस फिल्म में अपनी अपनी कला को प्रदर्शन कर रहे कलाकार दिल्ली कानपुर लखनऊ मुंबई से आए हुए हैं।
प्रेस वार्ता के मौके पर-गोविंद प्रजापति,दिलीप श्रीवास,अजय श्रीवास्तव,दिव्या सिंह,रोहित यादव,कशिश खंडेलवाल,प्रतिभा अवस्थी,नेहा तिवारी,राखी जायसवाल सहित अन्य फिल्म कलाकार मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।