0 सोलह में ग्यारह सदस्यों ने सौंपा अविश्वास प्रस्ताव
हमीरपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष बंदना यादव के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष 11 सदस्यों ने पेश कर दिया। इस अवसर पर राठ विधायक के साथ भाजपा के कई नेता उपस्थित थे। किन्तु अविश्वास प्रस्ताव में एक नाम ने सब को चौंका दिया वह सौरभ यादव का है। वह सपा जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव के पुत्र हैं। बंदना यादव भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नजदीकी रिश्तेदार है। अविश्वास लाने वालों में श्रीमती जयंती राजपूत, रामचरन, कौशल किशोर, कविता, हरिओम सिंह, सौरभ यादव, मुकेश, गंगोत्री, अंजना सिंह, अनुसुइया साहू व सीता के नाम शामिल है। सभी ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर जिला पंचायत अध्यक्ष पर अविश्वास जताया है। डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी के पास सभी शपत्र पत्र सत्यापन के लिए सौंप दिए हैं। जिस समय अविश्वास प्रस्ताव सौंपा गया। उस समय राठ विधायक मनीषा अनुरागी, भाजपा जिलाध्यक्ष संतविलास शिवहरे, शिवप्रकाश सिंह उर्फ कल्लू भैया, संतराम राजपूत, हरीशरण सिंह सहित कई भाजपाई नेता मौजूद रहे।
फोटो- डीएम को जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव देते जिला पंचायत सदस्य साथ में राठ विधायक।