उरई(जालौन)।स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत जय बुंदेला एजुकेशन ग्रुप की जीएनएम छात्राओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला थाना अध्यक्ष निलेश कुमारी ने कहा कि आज की नारी सभी क्षेत्रों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है उन्होंने कहा कि अच्छा लगता है कि महिलाएं बच्चियां आगे आएं उन्होंने सभी छात्राओं को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चिकित्सक जिला अस्पताल उरई विकास चतुर्वेदी ने सभी छात्राओं को आगामी भविष्य में एक नर्स की जिम्मेदारी व कर्तव्यों के विषय में जानकारी प्रदान की संस्थान के प्रबंधक आलोक द्विवेदी ने कहा कि हमारे संस्थान से शिक्षा प्राप्त करके छात्राओं ने अपना 3 वर्षीय कोर्स जीएनएम सफलतापूर्वक पूर्ण किया जिससे आज संस्थान ही नहीं पूरा जनपद जालौन गौरवविंत हुआ है श्री द्विवेदी ने बताया कि संस्थान शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर कार्य कर रहा है इस मौके पर संस्थान के संरक्षक गोविंद नारायण तिवारी ने आए हुए समस्त जनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस मौके पर सत्यम मिश्रा समाजसेवी विनोद सादिक अली सर विशाल तिवारी देवेश द्विवेदी नितिन तिवारी सादिक अली दीपेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।