न्याय न मिला तो राज्यपाल व मुख्यमंत्री तक जाएंगे।

माधौगढ़(जालौन)।रामपुरा थाना में पत्रकारों के विरुद्ध लिखे गए फर्जी मुकदमे के विरोध में माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। व मुकद्दमा वापस करने की मांग की।
माधौगढ़ तहसील परिसर में विभिन्न समाचार पत्रों एवं न्यूज़ एजेंसियों के पत्रकारों ने एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए रामपुरा प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार सिंह द्वारा पत्रकार राजेश कुमार(स्वतंत्र भारत),प्रदीप बाथम(दैनिक आज),सौरभ कुमार (दैनिक आज),के विरुद्ध रामपुरा थाने में साजिशन लिखे गए फर्जी मुकदमे को निरस्त करने एवं झूठा अभियोग दर्ज कराने वाले चिकित्सा अधीक्षक तथा अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन रहने वाले चिकित्सकीय स्टाफ के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की मांग संबंधी प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी माधौगढ़ शालिगराम तथा क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को सौंपा।
और बताया कि दिनांक23 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा में मरीजों एवं उनके तीमारदारों से अवैध धन उगाही की जानकारी मिलने पर पत्रकार राजेश,प्रदीप,सौरभ चिकित्सालय रामपुरा पहुंचे और वहां फैली गंदगी तथा अव्यवस्थाओं की फोटो अपने कैमरे में कैद करने लगे तो चिकित्सा स्टाफ ने पत्रकारों के साथ बदतमीजी तथा धक्का-मुक्की की अपने विरुद्ध समाचार प्रकाशन के भय से प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ने अपने बचाव में पत्रकारों के विरुद्ध थाना रामपुरा में एक झूठा मुकदमा पंजीकृत करवा दिया जो भारतीय संविधान में अनुच्छेद 19 (1) (ए) में दिए गए अभिव्यक्ति के मौलिक अधिकारों का हनन है।
इस अवसर पर आज वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी ,अमित पुरवार,अशोक तिवारी ,गजेंद्र सिंह चौहान,प्रदीप गौरव, शिवराज सिंह चौहान,प्रिंस द्विवेदी,सुरेन्द्र श्रीवास्तव, रामकुमार अंढाई,अमित बादल, सुखदेव सिंह,सौरभ कुमार, कुलदीप भदौरिया,निखिल तिवारी,अंजनी कुमार सोनी,वीर प्रताप सिंह,कुलदीप जाटव,अवधेश कुमार,अखिलेश, राहुल द्विवेदी,विनोद कुमार, अजीत उपाध्याय,मानसिंह आदि लगभग 40 पत्रकार मौजूद थे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन