नरसिंगपुर-भारत की राजनीती में पहली बार स्वर्णकार समाज पिछड़ी जाति में आने वाले स्वर्णकार समाज को राजनीती में भागीदारी देने का काम बीजेपी ने किया है दरसल स्वर्णकार समाज के श्री कैलाशजी सोनी जो करेली नरसिंगपुर मध्यप्रदेश से है उनको भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित राज्यसभा सदस्यों की सूची में मध्य प्रदेश से प्रत्याशी बनाया गया है जब ये सूचना लोगो तक पहुंची तो स्वर्णकार समाज ने श्री कैलाशजी सोनी (करेली) को राज्यसभा हेतू चयन करने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया और, भी दी

                 

श्री कैलाशजी सोनी को भी बधाई देने के लिए उनके घर पर लोगो का टाटा लग गया साथ ही स्वर्णकार समाज लोगो ने भी बधाईया और अग्रिम शुभकामनाये भी दी ।

SONI NEWS मिडिया परिवार की तरफ से श्री कैलाशजी सोनी के साथ साथ मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को बधाई एवं अग्रिम शुभकामनाये