उरई(जालौन)।दिनांक24/12/2020 को
परिवहन आयुक्त/जनपद नोडल अधिकारी धीरज शाहू अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज शलागांव गांव विकास खण्ड कोंच में बनायी गयी सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सड़क की गुणवत्ता जांच कर आख्या दे। उन्होने ग्रामीणवासियों से विधुत आपूर्ति तथा विधुत मीटर लगाये जाने के भी जानकारी की जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि विधुत आपूर्ति पर्याप्त आ रही हैं परन्तु विधुत मीटर अभी नही लगाये गये है जिसके कारण विधुत बिल का भुगतान बिना रीडर के नही किया जा रहा हैं। उन्होने शौचालय निर्माण के बारे में भी जानकारी की जिस पर बताया गया है कि शौचालय बनाये गये हैं। नहरों की कटान के संबंध में अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग से जानकारी की कि नहरों के पटरी पर सड़क क्यो कटी है जिस पर बताया गया कि किसानों द्वारा सिंचाई हेतु पाईप लगाये जाते हैं और पाईप हटाने के उपरान्त मिट्टी नही भरी जाती हैं। इसके उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिण्डारी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बुखार हेल्प डेस्क, इमरजेन्सी ड्रेसिंग रूम को देखा तथा वहां संबंधित चिकित्सक से जानकारी की। उन्होने चिकित्सा अधिकारी कक्ष तथा कोरोना जांच के संबंध में अद्यतन रिपोर्ट की भी जानकारी की। उन्होने उपस्थित पंजीका का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित स्टाप को बुलाकर उनके कार्यो के बारे में भी जानकारी की जिसमें श्रीमती शिवकुमारी अनुपस्थित पायी गयी, धनीराम जो ड्यूटी समय पर अनुपस्थित पाये गये जिसमें बताया गया कि यह हमेशा देरी से आते रहते हैं जिन्हे स्पष्टीकरण दिये जाने के निर्देश दिये। नोडल अधिकारी द्वारा मुकेश कुमार जो काफी दिनों से अनुपस्थित चल रहे हैं अवगत कराने के बाबजूद भी उपस्थित नही हो रहे हैं। इस पर नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि इन्हे हटाये जाने की कार्यवाही की जाये। नोडल अधिकारी द्वारा दवायें आदि उपलब्धता की भी जानकारी की जो बताया गया कि दवायें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। नोडल अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का भी निरीक्षण किया जिसमें 01 से 05 साल तक के बच्चों को आयरन सीरफ रखा हुआ था जो संबंधित द्वारा बताया गया कि यह बी0एच0एन0डी0 के समय दिया जाता हैं। उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के साफ-सफाई तथा रंगाई-पुताई हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। इसके उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय ग्राम गोहरा में जनचैपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम वासियों से विधुत आपूर्ति, मीटर कनेक्शन तथा विधुत बिल भुगतान के बारे में भी ग्राम वासियों से पूछताछ की जिस पर नोडल अधिकारी द्वारा कहा गया कि विधुत बिल का भुगतान जरूर करे। उन्होने हेण्डपम्प, स्वच्छ शौचालय, सम्पर्क मार्ग, इण्टरलाॅकिंग, हेण्डपम्प रीबोर, बाउण्ड्रीवाल, महिला सहायता समूह, बाल पोषाहार का खाद्यान्न वितरण, बच्चों के टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, समस्त प्रकार की पेंशन तथा राशनकार्ड बनाये जाने आदि पर ग्राम वासियों से जानकारी की। इसके उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा गांव के इण्टरलाकिंग, नाली, शौचालय तथा निर्माणाधीन आवास का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अल्पना बरतारिया, उपजिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार, डी0सी0मनरेगा अवधेश दीक्षित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।