
लखनऊ अपडेट
कड़ाके की ठंड में पिछले 7 दिन से सहायक शिक्षक अभ्यर्थी कर रहे हैं प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी शिक्षक अभ्यार्थियों की मांग तो पूरी नहीं हुई लेकिन पुलिस ने देदी जमकर लाठी
बेरहम पुलिस ने इस कदर शिक्षक अभ्यर्थियों को पीटा सिर तक फट गए
वहीं उन्होंने ने आरोप लगाया है कि 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामला ……धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आरक्षित वर्ग के ओबीसी तथा एससी वर्ग के अभ्यर्थियों पर किया लाठीचार्ज….. लाठीचार्ज में एक अभ्यर्थी का सिर फूटा ….रोड पर मची भगदड़…..मंत्री ने नहीं सुनी बात….. मंत्री से हुई मुलाकात में मंत्री ने कहा कि हम कट ऑफ तथा कैटागरी को नहीं करेंगे आउट. …. अभ्यर्थियों के डाटा दिखाने पर भी मंत्री नहीं हुए संतुष्ट….. ओबीसी तथा एससी वर्ग के अभ्यर्थियों में बेसिक शिक्षा मंत्री के खिलाफ में आक्रोश . … आरक्षण तथा एमआरसी की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले 7 दिन से लखनऊ में कर रहे थे धरना प्रदर्शन l
*लखनऊ से SONI NEWS के लिए आमिर हुसैन की रिपोर्ट*