उरई(जालौन)।आज12/12/2020को राष्‍ट्रीय एवं राज्‍य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अन्‍तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मा0 अध्यक्ष/जनपद न्‍यायाधीश श्री अशोक कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ राष्‍ट्रीय लोक अदालत का विधिवत् आयोजन किया गया।आज कुल 2815 मुकदमों का निस्तारण हुआ, जिसमें करीब तीन हजार पांच सौ वादकारी लाभान्वित हुये। आपराधिक मामलों में मजिस्टेªट न्यायालयों द्वारा रु० 2,70,775/- अर्थदण्‍ड के रुप में अभियुक्तों पर अधिरोपित कर जमा कराया गया।
राष्‍ट्रीय लोक अदालत के संचालन व कार्यवाही की जानकारी देते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0) श्री विवेक कुमार ने बताया कि इस राष्‍ट्रीय लोक अदालत में जिला जज श्री अशोक कुमार सिंह ने 09 मुकदमों का निस्तारण किया एवं मु0 28,36,937.27/- धनराशि पक्षकारों को दिलायी। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी श्री अशोक कुमार द्वारा 12 याचिकाओं का निस्तारण किया गया। इनमें प्रतिकर के रुप में 53,45,000/-रु० (तिरपन लाख पैंतालीस हजार रुपया) धनराशि याचीगणों को दिलायी गयी। विभिन्न बीमा कम्‍पनियों के डी0आर0एम0 व अन्‍य अधिकारियों ने संधि वार्ता में सक्रिय व सकारात्‍मक सहयोग प्रदान किया।
प्रभारी सचिव,श्री विवेक कुमार सिंह ने बताया कि आज लोक अदालत में कुटुम्ब न्यायालयों द्वारा 49 मुकदमो का निस्तारण करते हुये वैवाहिक जोड़ों के मध्य समझौता कराकर उन्हें एक साथ वैवाहिक जीवन-यापन करने हेतु रजामन्द किया गया। अपर जिला जज-। श्रीमती रीता गुप्ता समेत समस्त अपर जिला न्यायाधीशों ने 204 मुकदमे निस्तारित किये। सी0जे0एम0 श्री महेन्द्र कुमार रावत ने 627 दाण्डिक वाद का निस्‍तारण कर 208270/- रू0 अर्थदण्ड जमा कराया। सिविल जज सी0डि0 द्वारा 10 वादो का निस्तारण किया गया। विभिन्न न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 450 मुकदमों का निस्तारण करते हुये 58,505/- रू0 अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।
जनपद के विभिन्न बैंकों यथा इण्डियन बैंक, स्टेट बैंक आफ इण्डिया,आर्यावर्त बैंक, बैंक ऑफ बडौदा,पंजाब नेशनल बैंक आदि के बकाया ऋण के कुल 728 मामलों में मु0 2,37,25,197/-रू0 धनराशि का सुलह-समझौता कराया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के सभी अपर जिला मजिस्ट्रेट,उप जिला मजिस्टेट,नगर मजिस्टेट और तहसीलदार न्यायालयों द्वारा राजस्व संहिता और फौजदारी के कुल 726 मामले निस्तारित किये गये।
राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश श्री अमित पाल सिंह,अपर कुटुम्ब न्यायाधीश श्रीमती निशा सिंह, अपर जिला जज श्री अनिल कुमार यादव,श्री सुरेशचन्द्र,श्री प्रकाश तिवारी,श्री विजय बहादुर,श्री गुलाम मुस्तफा,श्री प्रशान्त कुमार सहित विभिन्न बैंकों के वरिश्ठ अधिकारी,जिला बार एसोसियेशन जालौन के अध्‍यक्ष श्री नरसिंह दास गुप्‍ता, सचिव सुधीर कुमार मिश्रा,राधेश्‍याम विश्‍वकर्मा,अनिल पुरवार, अशोक वाश्नेय, संजय अग्रवाल,आलोक दीक्षित एवं श्री राजेश शर्मा उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।