उरई, जालौन:आज जिला दीवानी न्यायालय उरई में ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती‘ को ‘‘राश्ट्रीय एकता दिवस‘‘  के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मा0 जनपद न्यायाधीश श्री अशोक कुमार सिंह द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्तागण एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता,अखण्डता और राष्ट्र की सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी एवं आजादी के उपरान्त राष्ट्रीय एकीकरण में उनके योगदान को याद किया गया। इस कार्यक्रम को पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत मनाया गया।

इस मौके पर मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, जालौन के पीठासीन अधिकारी श्री अशोक कुमार, प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश श्री अमित पाल सिंह, अपर प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश श्रीमती निशा सिंह, अपर जिला जज श्री प्रकाश तिवारी, श्री विजय बहादुर, श्री प्रशान्त कुमार, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज सी0डि0 श्री विवेक कुमार सिंह, सिविल जज जू0डि0 श्री अर्नवराज चक्रवर्ती, प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारीगण और अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ श्री नरसिंहदास गुप्ता, सचिव श्री सुधीर कुमार मिश्रा, डीजीसी0 सिविल श्री अवधेश कुमार मिश्रा, डीजीसी0 फौजदारी श्री लखनलाल निरंजन, श्री सैययद यूसुफ इश्तियाक, श्री रमाकान्त द्विवेदी श्रीमती सुनीता सिंह आदि विद्वान अधिवक्तागण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:जालौन से soni news के लिए अमित कुमार के साथ सुनीता सिंह