
जनपद जालौन के माधौगढ़ कोतवाली के अंतर्गत आने वाले अम्बेडकर नगर इलाके में एक मकान में राम दुलारे और उसकी पत्नी सुशीला रहते थे लेकिन कई दिनों से उनके घर के दरवाजे नहीं खुले थे,लेकिन आज अचानक उनके मकान से दुर्गंध आई जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने रामदुलारे को आवाज देकर बुलाया,लेकिन कोई रिस्पॉन्स न मिलने पर इसकी सूचना इलाके के लोगों ने पुलिस को दी,सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और उन्होंने दरवाजा खोलने का प्रयास किया,लेकिन दरवाजा अंदर से बंद होने के बाद पुलिस ने छत से चढ़कर,दरवाजा खोला,जहां अंदर दम्पत्ति के शव लटके थे,दोनों के शवों को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह 2 से 3 दिन पुराना हो।इसके बारे में तब जानकारी हुई,जब आसपास के पड़ोस में रहने वाले लोगों को मकान के अंदर से दुर्गंध आयी, जिन्होंने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया,लेकिन आवाज न आने से इसके बारे में पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी,सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और उन्होंने मकान का दरवाजा ऊपर चढ़कर खोला, जहां एक कमरे में दंपत्ति के शव लटके थे,जिसके बाद पुलिस ने उन्हें नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।वही पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है कि दंपत्ति ने किन कारणों से आत्महत्या की है,फिलहाल इस मामले की पुलिस छानबीन कर रही है।
माधौगढ़ के प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
रिपोर्ट-soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर।