भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सैनी जी ने एक मीटिंग नगर मंडल गजरौला अध्यक्ष डॉ उत्तम सिंह प्रजापति मोहल्ला अल्लीपुर आवास पर आयोजन किया।बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है प्रत्येक पदाधिकारी खुद को कैंडिडेट समझकर कमल के फूल के लिए वोट की अपील कर नौगांवा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा क्षेत्र के गांवो में जनसंपर्क करने होंगे।क्योंकि 9 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।जो सुबह 11बजे से दोपहर तीन बजे तक होंगे ,16 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। तत्पश्चात 17 अक्टूबर को नाम वापिस किए जाएंगे वही उम्मीदवार 19 अक्टूबर को अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।नामांकन पत्रों की जांच और नामांकन पत्रों की वापसी भी दिन में 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी नामांकन और चुनाव प्रक्रिया कलेक्ट्रेट स्थित कोर्ट संख्या तीन में होगी।
भाजपा पदाधिकारियों का मिशन होगा कि हम उपचुनाव को शत प्रतिशत विजय श्री मान कर चुनाव प्रचार में उतरें।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष व मण्डल प्रभारी उदयगिरि गोस्वामी,नगर मण्डल अध्यक्ष डॉ उत्तम सिंह प्रजापति,प्रदीप सैनी ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा चंद्रपालसिंह सैनी,शंकर सैनी, डॉ सी. पी.सिंह सैनी,चन्दन हाशमी, कमल सैनी,प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे
: Report बसंत लाल राणा जनपद अमरोहा
प्रचार
- राजधानी लखनऊ में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-8299589254 निखिल श्रीवास्तव संवाददाता–लखनऊ,पूरे उत्तर प्रदेश में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-9415596496 -9935930825 -पूरे बुन्देलखण्ड शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-अशफाक अहमद बुन्देलखण्ड व्यूरो-मो-9838580073 -जनपद जालौन में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे--मो-8299896742,श्यामजी सोनी मो-9839155683,अमित कुमार मो-7526086812,जनपद झाँसी में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-अरुण वर्मा मो-9455650524-जनपद आजमगढ़ में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-रामानुजाचार्य त्रिपाठी मो-9452171219-जनपद कानपुर देहात में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-मनोज कुमार सिंह मो-9616891028-