झांसी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के उपलक्ष में बृहद मंडलीय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन मरोड़ा रोड ग्राम बचाओली बुजुर्ग विकासखंड बड़ागांव जिला झांसी मैं लगा जिसमें क्षेत्र से आए हुए दुधारु जानवर वाह जानवरों की नस्ल सुधारने हेतु और जानवरों को होने वाली बीमारियों के बचाव हेतु उपायों के बारे में बताया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक राजीव सिंह पारीछा विधायक बबीना वाह विशिष्ट अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य और झांसी की कमिश्नर कुमुद लता श्रीवास्तव व डॉ चरण सिंह यादव निदेशक पशुपालन विभाग लखनऊ उपस्थित रहे अध्यक्षता सुरेश चंद्र प्रमुख सचिव राजस्व उत्तर प्रदेश शासन पशु मेला में उपस्थित हुए प्रमुख सचिव राजस्व के द्वारा पशुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही झांसी से डॉ योगेंद्र सिंह तोमर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉ राम आशीष सिंह अपर निदेशक ग्रेड सेकंड झांसी ए दिनेश कुमार मुख्य विकास अधिकारी झांसी शिव सहाय अवस्थी जिलाधिकारी झांसी की मौजूदगी में पशु मेले का आयोजन हुआ जिसमें दूर दराज से आए हुए पशुओं के बारे में पशुओं के मालिकों को जानकारी दी गई वह नस्ल सुधारने के लिए उपाय बताएं !
रिपोर्ट – झाँसी से सोनी न्यूज़ के लिए पंकज भारती के साथ अरुण वर्मा