जालौन-अघोषित बिजली कटौती से जनपद जालौन क्षेत्र के अंतर्गत कई गाँवो में बिजली विभाग द्वारा दिन व रात में की जा रही है कटौती व लो बोल्टेज से लोग परेशान है।बिजली विभाग कभी मरम्मत के नाम पर तो कभी अन्य समस्याओं के नाम पर आए दिन बिजली बंद कर रहे हैं।
सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करने का दावे खोखले साबित हो रहे हैं।ग्रामीण क्षेत्र की जनता से बिजली आंख मिचौली कर रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में रात में 6 व 8घण्टे बिजली आपूर्ति बन्द रहती और कभी -कभी तो पूरी रात बिजली गुल रहती हैं।
ऐसा रोजाना किया जा रहा है। जबकि गर्मी का मौसम है और ऐसे में लोगो को अगर बिजली मिलती रहे तो कुछ राहत मिले। मगर बिजली विभाग द्वारा रोजाना घंटों लाइट गुल की जाती हैं।इसके बाद भी वर्तमान में अघोषित कटौती जारी है। जनपद की जनता है बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है।

रिपोर्ट-अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर soni news जनपद जालौन।