चित्रकार पुष्पेंद्र कुमार
कहते हैं होनहार लोगों का कोई अलग देश स्थान या गांव नहीं होता और ना ही कोई उसको अत्याधुनिक उपकरणों की आवश्यकता होती है मन में दृढ़ता और कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो वह कुछ भी कर सकता है ऐसा ही एक जनपद जालौन का होनहार युवा चित्रकार पुष्पेंद्र कुमार राज है जिसने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए अपने ही गांव की दीवारों पर कुछ घरेलू सामग्रियों के साथ कोरोना योद्धाओं की तस्वीर को उकेर दिया।


सब जानकारी के अनुसार जनपद जालौन के युवा चित्रकार पुष्पेंद्र कुमार राज ने अपने गांव गुरु का इटौरा में अपनी ही दीवाल पर कोरोना योद्धाओं का एवं फिल्म अभिनेता सोनू सूद का चित्र गेरू चूना और कोयला के माध्यम से बनाकर एवं लोगों को कोरोना से फैली महामारी के संबंध में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। जिसके बाद उन्होंने दीवाल में बनाये गए चित्र को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। जिसके बाद इस पेंटिंग को देखकर फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने युवा चित्रकार पुष्पेंद्र की काफी तारीफ की और जिसे देखने की अपनी इक्छा जाहिर की। इससे पूर्व भी पुष्पेंद्र कुमार राज ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीत कर अपने जनपद जालौन का नाम रोशन किया। इस पेंटिंग में कोरोना योद्धाओं में क्रमशः डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाई कर्मी, मीडिया कर्मी, डाकिया आदि विभिन्न लोगों को चित्रित किया। जिन्होंने इस वैश्विक महामारी के दौरान मानवता का फर्ज को निभाते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।