देश का प्रधानमंत्री हो या गाँव का प्रधान दोनों ही जनता द्वारा चुने जाते है ताकि देश और ग्राम दोनों का विकास हो सके मगर यहाँ मामला बिल्कुल विपरीत है।हम बात कर रहे है जनपद जालौन के ब्लॉक नदीगांव के ग्राम पीपरी कला की जहाँ पर विकास का दूर दूर से नाता नही दिखा हर
ग्राम में सचिवालय बना होता है जहाँ विकास की नीति तय की जाती है मगर यहाँ तो सचिवालय खंडर में तब्दील दिखा जिसके चारों ओर पानी भरा था   ।


अब बात की जाए विद्यालय की या गांव में बने तालाब की या सड़क की तो हर जगह भृष्टाचार ही भ्र्ष्टाचार नजर आता है आप देख सकते है कि गांव की सड़कें कैसी है लोग सड़क में भरे गन्दे पानी से गुजर कर अपने काम के लिए जाते है।जिसके चलते ग्रामवासियों को खासा तकलीफ का सामना करना पड़ता है

  ग्रामीणों ने शिकायती तौर पर बताया कि ग्राम प्रधान नीतू जाटव है और उनके पति सियासरण जाटव फर्जीबाड़ा किये है उनके द्वारा ग्राम में कोई भी काम नही कराया गया जबकि सरकारी कागजो में काम दर्शाकर उसका पैसा फर्जी तौर पर निकाला गया।कई बार इस बात को लेकर अधिकारियों से शिकायत भी की गई मगर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है।

रिपोर्ट:soni news के लिए अमित कुमार के साथ सुनीता सिंह जालौन