++विशेष रिपोर्ट ++
देखिए अधिशासी अभियंता निर्माण खंड जीवन शाह के अंदर का हाल एक तरफ पानी को तरसतती झांसी की जनता दूसरी तरफ अधिशासी अभियंता के दफ्तर के सामने ही महीनों से बहता हुआ पानी नहीं दिखाई दे रहा है तो ऐसे अभियंता आने वाले गर्मियों में जनता को क्या पानी देंगे ऐसे ही अधिकारी योगी सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और बजट का हवाला देते और रोना गाते रहते हैं ऐसे अधिकारियों को तो झांसी कमिश्नर एवं जिलाधिकारी को संज्ञान में लेते हुए जेल पहुंचाना चाहिए क्योंकि पिछली सरकारों में करोड़ों रुपए का गमन किया गया जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ वही आदत आज भी बरकरार है
आप किसी भी क्षेत्र से गुजरेंगे आपको हर जगह पाइप लीकेज ही नजर आएंगे मैं मंडलायुक्त एवं जिला अधिकारी से निवेदन कर रहा हूं ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें क्योंकि कुछ कर्मचारियों का हाल तो यह है सुबह 5:00 बजे से शराब के नशे में यहां वहां पड़े रहते हैं जिस किसी को भी पानी की जरूरत पड़ती है 100 ₹200 देकर किसी भी क्षेत्र में 1 घंटे यह 2 घंटे यह सारे दिन पानी बहता रहे इनको क्या यह अपना ढिंगरा वर्तमान सरकार पर फोड़ते है]
(सोनी न्यूज़ के के लिए झाँसी से रवि साहू)