जनपद जालौन के थाना चुर्खी क्षेत्र के ग्राम जलालपुर(वैदपुरवा) में खेत पर फसल रखबाली करने गए किसान की धारदार हथियार से की हत्या।
मिली जानकारी के अनुसार 40 बर्षीय किसान रामेश्वर दोहरे पुत्र हीरा लाल दोहरे को ग्रामीणों ने खेत पर खून से लथपथ देखा तो वह दंग रह गए और गांव में हड़कम्प मच गया।
ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी जिस पर भारी पुलिस बल घटना स्थल पर चुर्खी थाना प्रभारी अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार व सी.ओ. जालौन सुबोध गौतम पुलिस बल पहुँचा और पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
रिपोर्ट-अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर soni news जनपद जालौन।