लखनऊ के कोरोनो ने किया शिकार,5 दिन से 300+ हो रहे कोरोना के शिकार

कोरोना वाइरस ने लखनऊ को पूरी तरह अपने गिरफ़्त में ले लिया है ये कहना अब ग़लत नहीं होगा, आज लखनऊ में 310 नए कोरोना मरीज़ मिले, ये लगातार पाँचवा दिन है जब लखनऊ में 300+ कोरोना मरीज़ मिले है।
ये सभी मरीज़ इन इलाक़ों से है –

इन्दिरनगर31
डार्लींगंज-1
KGMU-6
फैजाबाद रोड-5
मलिहाबाद-10
अशोक नगर-3
पारा-5
राजेन्द्रनगर-2
गोमतीनगर-24
राजाराम मोहन राय मार्ग-1
जानकीपुरम-14
राजाजीपुरम-10
कैण्ट-17
महानगर-9
सरोजनीनगर-23
गौतमपल्ली-5
कैण्ट रोड-3
तेलीबाग-1
कुर्सी रोड-5
कैसरबाग-2
हजरतगंज-1
रकाबगंज-19
आलमबाग-14
चौक- 7
कानपुर रोड-3
लालबाग-8
अलीगंज-4
रायबरेली रोड-7
चारबाग-8
निशातगंज-4
आशियाना – 47
आज सार्वधिक मामले आशियाना से आए

आपको बता दे की DM लखनऊ ने पूरे आशियाना को ही containment Zone घोषित कर रखा है परंतु फिर भी जिस रफ़्तार से कोरोना आशियाना में अपने पैर पसार रहा है वो बहुत ख़तरनाक है!

-:एक नज़र यहाँ भी:-

प्रयागराज जिले में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड ,94 कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले,1100 के पार पहुँची संख्या!

(जनता से अपील सोनी न्यूज़ की)

घर पर रहिए सुरक्षित रहें!

वही लखनऊ में धारा 188 के तहत 1,35,442 एफआईआर दर्ज करते हुये
2,98,977 लोगों को नामजद किया गया

प्रदेश में अब तक 1,01,55,381 वाहनों की सघन चेकिंग में
64,445 वाहन सीज किये गये

चेकिंग अभियान के दौरान 50,33,14,332 रूपए का
शमन शुल्क वसूल किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.