दिल्ली:धोखेबाज चीन के खिलाफ सोनम वांग्चुक ने जंग छेड़ रखी थी जिसके चलते उन्होंने अपना वीडियो जारी कर जनता से अपील की थी कि भारत के सभी नागरिक चीनी समान हार्डवेयर और चीनी एप्प का बहिष्कार करे ताकि चीन के होश ठिकाने पर ला सके और उनकी ये अपील रंग लाई जिसका असर ये हुआ कि देश मे तेजी के साथ चीन का बहिष्कार होने लगा जिसमे टिकटोक जैसे एप्प के 20 करोड़ से ज्यादा यूजर होने पर भी उसे बैन किया गया। जिस पर चीनी ऐप टिक टॉक ने मंगलवार 30 जून को कहा कि वह भारत सरकार के आदेश के मुताबिक ऐप को बंद करने की प्रक्रिया में है। कंपनी ने जोर देते हुए कहा कि उसने ऐप का इस्तेमाल करने वाले किसी भी भारतीय की जानकारी चीन अथवा किसी अन्य देश के साथ साझा नहीं की है। छोटे वीडियो साझा करने वाली इस कंपनी ने कहा कि उसे अपनी प्रतिक्रिया और स्पष्टीकरण देने के लिए संबंधित सरकारी पक्षों से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया।

तो वही भारत ने सोमवार को चीन से संबंध रखने वाली 59 ऐप को बंद कर दिया। इनमें काफी प्रचलित टिक टॉक और यूसी ब्राउजर भी शामिल हैं। सरकार का कहना है कि ये ऐप देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिहाज से नुकसानदेह हैं। इस बीच, टिक टॉक ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हटा लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि टिकटॉक ने खुद इन ऐप स्टोर से ऐप को हटाया है।

व्यूरो रिपोर्ट:अजय सोनी (एडीटर इन चीफ)SONI NEWS