उरई-जालौन में समाजवादी पार्टी युवजन सभा ने सरकार की गलत नीतियों के कारण आम जन मानस व किसानों में मची त्राहि के संबंध में उपजिलाधिकारी जालौन के माध्यम से राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश को मांग पत्र भेजा।

वही समाजवादी पार्टी युवजन सभा द्वारा दिए गए माँग पत्र में कहा गया की पेट्रोल,डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लिया जाए।
कानपुर शेल्टर होम में बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार पर सीबीआई जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के द्वारा हो रहा भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए। नगर जालौन में कई जगह खुले हुए विद्युत तार डले हैं बंद केवल डलवाई जाएं जिससे कोई घटना ना हो सके।
जालौन में बारिश के दौरान होने वाले जलभराव को रोकने के लिए अभी से तालाबों व नालों की सफाई कराई जाए जिससे नगर में जलभराव ना हो सके
वही आवारा पशुओं को कांजी हाउस में बंद कराया जाए जिससे रोड पर घूम रहे आवारा पशुओं से कोई दुर्घटना न हो।
जालौन नगर में कई जगह हैंडपंप खराब पड़े है जिन्हें सही करा कर पानी की समस्या का समाधान कराया जाए।
नगर जालौन में बाजारों में सोशल डिस्टेंसिस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।प्रशासन को सतर्क कराकर कोरोना जैसी बीमारी से बचाया जाए।
बिजली कटौती होने से रोका जाए।
इस मौके पर-सिद्धार्थ यादव,सोनू मंसूरी(नगर अध्यक्ष),इमरान मंसूरी(पूर्व नगर अध्यक्ष),राज मंसूरी,अब्बास कुरेशी,धर्मेंद्र यादव,इंद्रजीत यादव,कैलाश यादव,मनसब खान,इकवाल मंसूरी,जितेंद्र विश्कर्मा,मोहित महाजन,अभिषेक यादव,मोहसिन यादव,सुनील यादव,सुभाष यादव, पवन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।