नगर ,विधानसभा में अध्यक्षों सहित जिला कार्यकारिणी के  पदाधिकारी रहे उपस्थित

उरई (जालौन) 26 मार्च। समाजवादी पार्टी कार्यालय उरई में  जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें ब्लॉक ,नगर विधानसभा , सम्बद्ध प्रकोष्ठों के अध्यक्षों सहित जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक में जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर में सभी ब्लॉक अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों, विधानसभा अध्यक्षों  तथा प्रकोष्ठ के अध्यक्षों से उनके क्षेत्र में पार्टी की मजबूती की गतिविधियों को जानकारी ली। वहीं आगामी जिला पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव 2027 के लिए तैयारी की रूपरेखा के बारे में सुझाव लिए। जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर उपस्थित सभी पार्टी के पदाधिकारीयों से कहा कि सभी पदाधिकारीयों को अपने पद की गरिमा के अनुरूप जिम्मेदारी और मजबूती से काम करें ।उन्होंने कहा कि ब्लॉक ,नगर विधानसभा अध्यक्षों के साथ-साथ जिले की उपाध्यक्षों, सचिवों व  सदस्यों की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने क्षेत्र में अपने साथ समाज के लोगों के साथ साथ अपने मित्रों रिश्तेदारों से जनसंपर्क करके समाजवादी पार्टी में लोगों को जोड़ने का कार्य करें।

Img 20250326 wa0038

उन्होंने कहा कि कभी भी, कहीं भी, पार्टी के कोई भी कार्यक्रम हो उनमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को लेकर पहुंचे तो लोग नेताओं को सुनेंगे और पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर जुड़ने का काम भी करेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिला पंचायत चुनाव में टिकट के लिए  उसी की सिफारिश सुनी जायेगी जिसकी पार्टी में मेहनत अच्छी होगी। उन्होंने जिले में पीडीए जनचौपाल कार्यक्रम की पुनः शुरुआत करने के लिए पदाधिकारियों से समय स्थान निश्चित कर सूची कार्यालय में जमा करने की अपील की।समीक्षा बैठक में उपस्थित पदाधिकारीयों ने पार्टी को मजबूत बनाने और आगामी जिला पंचायत तथा विधानसभा चुनाव में सफलता हासिल करने के अपने-अपने  सुझाव दिए।

Img 20250326 wa0039

इस मौके पर जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर, जमालुद्दीन ,माता प्रसाद पाल ,जीवन प्रताप बाल्मीकि ,ज्ञानू निरंजन, उम्मेद सिंह यादव,विक्रम सिंह यादव ,समर सिंह गुड्डू, दीपू त्रिपाठी,कृष्ण गोपाल यादव, महेश चंद्र विश्वकर्मा,विजय कुशवाहा, परमात्मा त्रिपाठी,वेद प्रकाश यादव,तेज सिंह पाल, कृपाल सिंह गुर्जर भरत पाल, बीनू यादव, राजकुमार प्रजापति,रामानंद कुशवाहा, लल्ला यादव,कार्तिकेय पटेल,मनोज इकड़या, कल्लू यादव काशीखेड़ा, केहर सिंह यादव,पंकज गुर्जर,मीरा राठौर,रेखा परिहार,अरविंद दोहरे, दीपू यादव ,दशरथ पाल अजीत यादव, अमित यादव, इमरान उल्ला ,गौरीश द्विवेदी, बलवीर कठेरिया, राजू चांदनी, कृष्ण पाल सिंह, कमलेश राठौर पांचाल राजू सेंगर,लोकेंद्र सिंह यादव, बबलू अहिरवार कार्तिकेय पटेल, दीपक कुशवाहा,आदि उपस्थित रहे।

Whatsapp image 2025 02 15 at 8.16.30 pm