7 मार्च 2020 विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा ग्राम पंचायत भिऊरा में सुरक्षित गर्भ समापन एवं महिला स्वास्थ्य अधिकार को लेकर के बैठक की गई जिसमें नारी संघ की महिला, उज्जवल किशोरी समूह, एंव एक साथ अभियान के समानता साथी, उपस्थित रहे संगठन की महिलाओं को उनके स्वास्थ्य अधिकार के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया किशोरियों को उनके स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर के तरह-तरह की जानकारी दी गई, समानता के साथियों को महिला पुरुष बराबरी में पुरुषों की जिम्मेदारी एंव सुरक्षित गर्भ समापन सेवाओं को लेकर के बातचीत की गई कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था के कार्यक्रम समन्वयक जान्हवी दत्त ने बताया कि अब समय आ गया है कि महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा व भेदभाव के लिए पुरुषों को आगे आना होगा परिवार में खुशहाली के लिए परिवार नियोजन में अपनी भूमिका निभानी होगी पुरूष जिम्मेदारी लेगा तो परिवार की महिला अनचाहे गर्भ से बच सकती है और यदि महिलाएं अनचाहे गर्भ से बच जाएगी तो वह असुरक्षित गर्भसमापन से भी बच सकती है हमारे समाज मे यदि 100 मातृ मृत्यु हो रही है तो उसमें 8 से 13 मौत असुरक्षित गर्भसमापन के कारण हो रही है इसके अलावा असुरक्षित गर्भसमापन के फलस्वरूप होने वाली दूसरी परेशानी जिसका सामना महिलाओं को करना होता है उसकी कोई गड़ना ही नही है इस लिये परिवार में किस प्रकार सुख शांति हो इसपर पुरुषों को सोचने व संवेदनशील होने की जरूरत है हमारे समाज मे यदि पुरुष पिता, पति, भाई के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पहचानने लगे तो महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा व भेदभाव बन्द हो जाएगी

इसी के साथ महिला का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा आईये हम विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर एक जिम्मेदार पिता, पति, भाई बनने का संकल्प ले तथा महिलाएं भी अपने परिवार के पुरुषों को जिम्मेदार बनाने में अपना योगदान दें कार्यक्रम में ज्योति ,अंजलि, अनिल, सुधीर ,कपिल देव, लल्ली ,कालिंदी ,आदि सहित 90 लोग उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता त्रिपाठी आजमगढ़