उरई(जालौन। उरई में आर्य कन्या कॉलेज की छात्राओं ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आवास के सामने जाम लगा दिया।और करीब आधा घंटे प्रदर्शन करती रही।

इन छात्राओ ने बताया कि हम सभी गाँव से आते है।तो कभी कभी लेट हो जाते है।और आग हम सभी पाँच मिनट लेट कॉलेज पहुँचे को कॉलेज का गेट बन्द कर दिया गया।और हम सभी छात्राओं को अन्दर आने से मना कर दिया गया।जाम को देखते हुए उरई कोतवाल मौके पर पहुँचे पर छात्राओ को समझा कर कॉलेज ले गये।

खास बात-एक ओर सूबे की सरकार का एक नारा है। सब बढे सब पढ़े, वही दूसरी ओर अगर बच्चे कॉलेज आने में लेट हो जाते हैं तो उन्हें अन्दर प्रवेश नही होने दिया जाता।क्या ऐसे प्रधानचार्य के खिलाफ को सख्त कार्यवाही होगी या फिर मामला रफादफा कर दिया जाएगा