उरई-पुर्ति निरिक्षक अजीत सिंह यादव ने बुधवार को गढ़र,मड़ोरा, और खरुसा की राशन की दुकानों औचक निरीक्षण का निरीक्षण किया और राशन कार्ड धारकों को मिलने वाले निशुल्क चावल और चने के बारे मे लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान अजीत सिंह ने लाभार्थियों को आश्वस्त किया कि सभी के लिए राशन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और इसके लिए उन्हें राशन की दुकानों पर अनावश्यक भीड़ लगा कर अव्यवस्थाएं पैदा करने की आवश्यकता नहीं है। राशन सभी सभी लाभार्थियों को मिलेगा कोई भी लाभार्थी राशन से वंचित नही रहेगा!वहीं राशन डीलरों को निर्देश दिया कि राशन सामग्री के सभी खाली बोरे गोदाम मे उपलब्ध काराएं! उन्होंने डीलरों और उनके सहायकों को निर्देश दिया कि लाभार्थियों को राशन वितरित करते समय सभी लोग फेस मास्क अवश्य पहने और हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें।
फोटो परिचय-राशन की दुकानों का निरीक्षण करते पूर्ति निरीक्षक अजीत यादव।
रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।