लखनऊ:-सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान
भाजपा सरकार का आदेश है प्रवासियों को यूपी की सीमा में नहीं घुसने देंगे- अखिलेश यादव
न रेल ट्रैक पर चलने देंगे, न ट्रक-दुपहिया से जाने देंगे-अखिलेश यादव
अच्छा हो, सरकार गरीब की जिंदगी पर ही रासुका लगा दे-अखिलेश यादव
दतिया, झांसी, जालौन, कानपुर, गाजियाबाद, सहारनपुर की सीमाओं पर संघर्ष तबाही के शिकार श्रमिकों का कसूर क्या है?-अखिलेश यादव
राज्य की सीमाओं पर क्या कोई विदेशी हमला होने वाला है?-अखिलेश यादव
क्या अपने राज्य के कामगार विदेशी है?-अखिलेश यादव
उन्नाव में सड़क जाम है, प्रशासन ने 10-10 किलोमीटर का जाम क्यों लगाया?-अखिलेश यादव
इसका जवाब तो टीम-इलेवन को देना पड़ेगा-अखिलेश यादव
ऐसा तो बेगानों के साथ भी दुर्व्यवहार नहीं होता-अखिलेश यादव
अमीरों की इस सरकार ने अब तो श्रमकानूनों का रक्षा कवच भी छीन लिया है-अखिलेश यादव
प्रशासन की पंगुता से जैसी अफरातफरी मची है पहले कभी नहीं थी-अखिलेश यादव
‘‘समाज में दूरी‘‘ पैदा करने वाली भाजपा का ध्यान कोरोना नियंत्रण और गरीब को रोजी-रोटी पर नहीं-अखिलेश यादव
भाजपा का ध्यान अपनी चुनावी चालों पर है-अखिलेश यादव
इस पीड़ा और कष्ट को श्रमिक कभी भूल नहीं पायेगा-अखिलेश यादव
श्रमिकों पर दोहरी मार एक कोरोना और दूसरी भाजपा सरकार का आचरण-अखिलेश यादव
देश का मजदूर और कामगार बेहद कठिन दौर से गुजर रहा है-अखिलेश यादव
1947 के बाद भारत में ऐसी स्थिति कभी नहीं आयी-अखिलेश यादव
जिनसे न्याय की उम्मीद है वही सरकार अन्याय और असहनीय पीड़ा पहुंचा रही है-अखिलेश यादव
बे-सहारों पर लाठियां बरसाई जा रही है, यह घोर अमानवीय कृत्य है-अखिलेश यादव
इस संकट का जिम्मेदार कौन है? आखिर 54 दिन से केन्द्र और राज्य की सरकारें क्या करती रही?-अखिलेश यादव
यह लोकतंत्र के साथ भद्दा मजाक है-अखिलेश यादव