थानाध्यक्ष गोहन राजीव बैस ने पेश की मानवता की मिशाल !

 

भूखे पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन करा , निजी वाहन से पहुंचवाया उनके घर !

माधौगढ़ ( उरई ) – “परहित सरिस धरम नही भाई ,पर पीड़ा सम नहीं अधमाई !” मानस की इस चौपाई को चरितार्थ किया है जनपद जालौन के गोहन थानांप्रभारी राजीव कुमार बैस ने , जब वो रात्रि गस्त के दौरान अपने हमराइयों के साथ थानाक्षेत्र के ग्राम क़ुरसेंडा से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर रोड के किनारे बैठे मजदूरों पर पड़ी जिस पर थाना प्रभारी ने उनसे बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वो सूरत ( गुजरात ) से अपने घर ग्राम नगवा थाना कदौरा जा रहे है ! लेकिन भूख व थकान के कारण वो चल नही पा रहे है इस पर तुरंत थानाध्यक्ष गोहन ने थाने के मैस से भोजन मंगवाकर उनको खिलाया व अपने निजी वाहन से घर तक पहुँचवाने कि व्यवस्था की ! थानाध्यक्ष की इस मानवीय दृष्टिकोण व कर्तव्यपरायणता की लोगों के बीच मे प्रशंशा थमने का नाम नही ले रही है !! बताते चलें कि राजीव कुमार बैस को कुछ दिन पूर्व ही उनकी काबिलियत को परखकर पुलिस कप्तान ने उनको गोहन थाने की कमान दी थी ! उसी के अनुक्रम में उच्चाधिकारियों के आदेशों को शत प्रतिशत पालन कराने के लिए गोहन थानाप्रभारी पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे है ! उनके द्वारा थानाक्षेत्र के हर गांव में जाकर कोविड 19 से बचने के उपायों को समझाया जा रहा है तथा सोशल डिस्टनसिंग मेन्टेन करने की लोगो से अपील भी की जा रही है !!
इस दौरान सब इंस्पेक्टर के ऐन सिंह , अनिल कुमार सहित हमराही पुलिसकर्मी मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.