लखनऊ

परिवहन निगम बसों में लगायेगा सैनिटाइजर डिवाइस स्प्रे मशीन।

यात्रियों की सुरक्षा को लेकर परिवहन निगम ने लिया फैसला।

बसों में इंट्री करते ही स्प्रे मशीन यात्रियों को चंद सेकेंड में करेगी सैनिटाइज।

एक बस में 40 लीटर सैनिटाइजर की व्यवस्था, 400 यात्री हो सकेंगे सैनिटाइज।

सीधे बस की बैटरी से कनेक्ट रहेगी ये डिवाइस, इंजन बंद होने की कंडीशन में भी करती रहेगी काम।

दो साधारण बसों में किया गया ट्रायल।

आज कैसरबाग डिपो में अधिकारी लेंगे ट्रायल, ट्रायल के बाद एसी बसों को डिवाइस से किया जायेगा लैस।