हरदोई थाना बघौली के अंतर्गत यूनियन बैंक करीमनगर सैदापुर के लॉक डाउन होते हुए भी शाखा प्रबंधक नहीं दिखा रहे सक्रियता ।ना ही प्रशासन वहां पर सक्रिय नजर आ रहा है यह तस्वीरे मैं आपको यूनियन बैंक करीमनगर की दिखा रहा हूं । जहां पर आप देख सकते हैं भीड़ का बेशुमार तांता लगा है ।ऐसे में यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक और प्रशासन जिम्मेदार है, कि दूर-दूर से आए हुए खाताधारकों की सोशल डिस्टेंसिंग बनाना बहुत जरूरी है, नहीं तो संक्रमण फैलने का डर है।सरकार के लाख प्रयासों के बाद यूनियन बैंक करीमनगर सैदापुर के खाता धारक अपनी जिंदगी के साथ और दूसरों की जिंदगियों के साथ कर रहे खिलवाड़, शाखा प्रबंधक और प्रशासन मौन।आपको बताते चले कि लॉक डाउन तो हरदोई जनपद में है पर कहीं-कहीं लोग लाक डाउन को लेकर बेअसर दिखाई दे रहे हैं, उनका बेअसर नजारा तस्वीरों में आपको साफ झलक रहा है ।अग्रिम सुधार में लाक डाउन का असर दिखने के लिए अब देखना है कि प्रशासन और बैंक प्रबंधक बैंक कर्मचारी कितना जिम्मेदारी से कार्य निभाते हैं । या फिर लाक डाउन बे असर प्रभाव ऐसे ही चलता रहेगा ।